देवघर, नवम्बर 4 -- देवघर,प्रतिनिधि। उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी नमन प्रियेश लकड़ा द्वारा जानकारी दी गयी कि व्यवहार न्यायालय परिसर देवघर एवं अनुमंडल व्यवहार न्यायालय मधुपुर में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन 13 दिसंबर 2025 (शनिवार) को प्रातः 11 बजे से किया जा रहा है, तथा राष्ट्रीय लोक अदालत से संबंधित समझौता बैठकें 13 अक्टूबर, 2025 से चल रही है। इस राष्ट्रीय लोक अदालत में प्री-लिटिगेशन तथा लंबित मामलों का निष्पादन सुलह समझौते के आधार पर किया जाएगा। जिसमें सुलहनीय आपराधिक मामले, एनआई एक्ट (चेक अनावरण) से संबंधित मामले, बैंक ऋण वसूली के मामले, मोटर वाहन दुर्घटना के दावे से संबंधित मामले, वैवाहिक विवाद से संबंधित मामले, श्रम विवाद से संबंधित मामले, भू-अर्जन से संबंधित मामले, बिजली, पानी के बिलों से संबंधित मामले (असुलहनीय मामलों को छोड़कर), सेवा ...