गिरडीह, नवम्बर 14 -- गिरिडीह, प्रतिनिधि। साइबर क्राइम को अंजाम देने वाले आपराधिक गिरोह के देवघर व जामताड़ा के दो मुख्य सरगना समेत पांच साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अपराधियों को गांडेय थाना क्षेत्र के बगरा रेलवे ओवरब्रिज के समीप बालाडीह फुटबॉल मैदान में की गई छापामारी में पुलिस को यह सफलता मिली है। पकड़े गये साइबर अपराधी का सम्पर्क देवघर एवं जामताड़ा जिले के अन्य साइबर अपराधियों से भी है। ठगी के पैसे को उन्हीं लोगों के द्वारा उपलब्ध कराये गए फर्जी खातों में मंगवा कर आपस में नगद बांट लेते हैं। एसपी डॉ बिमल कुमार ने गुरुवार को पत्रकार सम्मेलन में साइबर अपराधियों की गिरफ्तारी की जानकारी दी। कैसे पकड़े गए अपराधी: एसपी ने बताया कि प्रतिबिम्ब पोर्टल के माध्यम से सूचना मिली कि जिले के गांडेय थाना क्षेत्र के बगरा रेलवे ओवर ब्र...