देवघर, अप्रैल 26 -- देवघर। नगर थाना क्षेत्र में इन दिनों बाइक चोर गिरोह एक बार फिर सक्रिय हो गया है। क्षेत्र के विभिन्न चौक-चौराहों और सार्वजनिक स्थलों से लगातार बाइक चोरी की घटनाएं सामने आ रही हैं, जिससे आम नागरिकों में भय और असुरक्षा का माहौल बन गया है। ताजा मामला देवघर रेलवे स्टेशन का है, जहां गुरुवार को एक युवक की बाइक स्टेशन परिसर से चोरी हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार, जसीडीह थाना क्षेत्र के घोरलास गांव निवासी शेखर कुमार गुरुवार की सुबह 7:30 बजे अपनी बाइक (एसपी साइन) को देवघर रेलवे स्टेशन के शेड पर खड़ी कर दुमका जाने के लिए रवाना हुए थे। जब वह रात्रि लगभग 7:45 बजे वापस लौटे, तो उन्होंने देखा कि जिस स्थान पर उनकी बाइक खड़ी थी, वह वहां से गायब है। काफी देर तक आसपास तलाश करने और लोगों से पूछताछ करने के बावजूद उन्हें बाइक का कोई सुराग...