देवघर, अक्टूबर 11 -- देवघर,प्रतिनिधि। नगर पुलिस ने नशीले पदार्थों की खरीद-बिक्री और सेवन से जुड़े एक मामले में कार्रवाई करते हुए देवघर रेलवे स्टेशन के पास छापेमारी कर दो युवकों को हिरासत में लिया है। गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई को लेकर बताया गया था कि कुछ युवक रेलवे स्टेशन क्षेत्र में नशीले पदार्थों की तस्करी और सेवन में लिप्त हैं। पीसीआर टीम देर शाम स्टेशन परिसर और उसके आसपास के इलाकों में सघन जांच अभियान चलाया गया। इसी दौरान दो संदिग्ध युवकों को रोका गया, जिनकी तलाशी लेने पर उनके पास से नशीले पदार्थ सेवन करने का संदेह हुआ। हालांकि दोनों से तलाशी लेने पर पैकेट से आपत्तिजनक सामान बरामद नहीं किया गया है। फिलहाल दोनों को थाना में रोक मां-पिता को सूचना दे दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...