देवघर, दिसम्बर 28 -- देवघर। झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड विद्युत आपूर्ति प्रमंडल देवघर के विद्युत कार्यपालक अभियंता नीरज आनंद द्वारा शनिवार को विद्युत आपूर्ति अवर प्रमंडल देवघर एवं जसीडीह के सहायक विद्युत अभियंता को नॉट पेड एचटी, एचवी, एलटीआईएस उपभोक्ताओं का शत प्रतिशत राजस्व संग्रहण कराने के संबंध में पत्र जारी किया गया है। दिए गए पत्र में यह जिक्र है कि विद्युत आपूर्ति अवर प्रमंडल देवघर व जसीडीह में समस्त एचटी, एचवी, एलटीआईएस उपभोक्ताओं का शत प्रतिशत राजस्व संग्रहण किया जाना आवश्यक है। उन्होंने दिसंबर 2025 तक की सूची जारी करते हुए दोनों सहायक विद्युत अभियंता को यह निर्देश दिया है कि ससमय समस्त नॉट पेड एचटी, एचवी, एलटीआईएस उपभोक्ताओं का शत- प्रतिशत राजस्व संग्रहण कराना सुनिश्चित कर कार्यालय को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें, ताकि अग्रेतर...