देवघर, अगस्त 19 -- देवघर,प्रतिनिधि। बिहार में चुनाव आयोग द्वारा मतदाता गहन पुनरीक्षण एसआईआर के माध्यम से भारी संख्या में मतदाताओं को मतदाता सूची से हटाने के खिलाफ कांग्रेस नेता एवं लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस एवं गठबंधन दलों द्वारा वोटर अधिकार यात्रा निकाली गई है। वोटर अधिकार यात्रा का शुभारंभ सासाराम से 16 अगस्त से की गई है। इस यात्रा के जमुई जिला प्रभारी राजस्थान के श्रीगंगानगर के सांसद कुलदीप इंदोरा बनाए गए हैं। इसी क्रम में मंगलवार को सांसद कुलदीप इंदोरा द्वादश ज्योतिर्लिंग बाबा वैद्यनाथ का पूजा अर्चना करने व बाबा वैद्यनाथ से आशीर्वाद लेने देवघर पहुंचे। जहां देवघर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष प्रो. उदय प्रकाश के नेतृत्व में कांग्रेस नेताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया। उसके बाद उन्होंने कांग्रेस नेताओ...