देवघर, जनवरी 15 -- द्वादश ज्योतिर्लिंगों में सर्वश्रेष्ठ कामनालिंग बाबा वैद्यनाथ के पावन दरबार में मकर संक्रांति का पर्व श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाया गया। पूर्वोत्तर भारत के प्रसिद्ध तीर्थस्थल बाबा वैद्यनाथधाम में बुधवार सुबह से ही हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने पतित पावन शिवगंगा में डुबकी लगाने के पश्चात बाबा वैद्यनाथ की विशेष पूजा-अर्चना की। मकर संक्रांति के अवसर पर बाबानगरी की प्राचीन परंपरा के अनुसार, कामनालिंग बाबा वैद्यनाथ को प्रात:कालीन पूजा के क्रम में पुजारी ने विशेष रूप से तिल, गुड़, लड्डू, नया चावल और दही का भोग अर्पित किया। मान्यता है कि सूर्य के उत्तरायण होने के इस पावन काल में काले तिल और गुड़ का दान व अर्पण शनि दोष से मुक्ति दिलाता है और आरोग्यता प्रदान करता है। उधर तीर्थ पुरोहितों के सान्निध्य में यजमानों ने बाबा को...