धनबाद, नवम्बर 19 -- धनबाद देवघर में प्रतिनियुक्त एएसआई अर्जुन प्रसाद सिंह की बीमारी से मंगलवार की शाम एसएनएमएमसीएच में मृत्यु हो गई। 16 नवंबर की देर रात तबीयत बिगड़ने पर देवघर के सदर अस्पताल से उन्हें असर्फी अस्पताल में रेफर किया गया था। असर्फी से उन्हें मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया गया था, जहां मंगलवार की शाम उन्होंने अंतिम सांस ली। एएसआई अर्जुन बिहार के गयाजी के बेलागंज मोबारकपुर के रहनेवाले थे। पिता की मौत की खबर सुन कर पुत्र नीतीश कुमार धनबाद पहुंचे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...