देवघर, अक्टूबर 6 -- देवघर,प्रतिनिधि। बाबा वैद्यनाथ की नगरी देवघर में पहली बार राज्य स्तरीय साइकिलिंग प्रतियोगिता 7 से 9 नवंबर तक होने जा रहा है। इसमें राज्य के कुल 400 पुरुष एवं महिला खिलाड़ी भाग लेंगे। वहीं प्रतियोगिता को सुचारु रूप से चलाने के लिए 25 तकनीकी पदाधिकारी भाग लेंगे। साथ ही साइकिलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया के 1 तकनीकी अधिकारी अभिजीत सेठ भी इस दौरान मौजूद रहेंगे। इसे लेकर रविवार को झारखंड साइकिलिंग की ओर से प्रतिनियुक्त झारखंड पुलिस साइकिलिंग के कोच रामकुमार भट्ट और जितेंद्र महतो सचिव गिरिडीह जिला साइकिलिंग संघ देवघर पहुंचे। उसके बाद जिला साइकिलिंग संघ के सचिव ज्ञान शाही के नेतृत्व में कुमैठा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स स्थित रोड का निरीक्षण किया गया और इस प्रतियोगिता के लिए उपयुक्त पाया गया। प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए खिलाड़ी 7 नवं...