धनबाद, नवम्बर 7 -- धनबाद देवघर के बाघमेटा में बुधवार की देर रात अपराधियों ने एक किशोर को धारदार हथियार से घायल कर दिया। परिजन आनन-फानन में घायल किशोर को इलाज के लिए प्राथमिक उपचार केंद्र ले गए। यहां से प्राथमिक उपचार कर उसे धनबाद रेफर कर दिया गया। जानकारी के अनुसार देवघर के बाघमेटा निवासी जुगल यादव के पुत्र साजन यादव (15 वर्ष) के अज्ञात अपराधियों ने पेट में धारदार हथियार से हमला कर दिया। उसे बुधवार-गुरुवार की देर रात धनबाद के मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से घायल बच्चे का इलाज कर उसे बेहतर इलाज के लिए रिम्स रेफर कर दिया गया है। हालांकि मामला जमीन विवाद से जुड़ा बताया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...