देवघर, जुलाई 19 -- देवघर।। नगर थाना के झौंसागढ़ी बिलैयामाय गली में शुक्रवार को उस वक्त अफरा- तफरी मच गई जब एक स्कूटी सवार दो अपराधियों ने सरेआम भीड़ के सामने बाइक सवार युवक को गोली मार दी। घटना चाय दुकान के पास स्थानीय व श्रद्धालुओं की भीड़ के बीच हुई। युवक सामान खरीदने गया था। जब वापस लौट रहा था, घात लगाकर आसपास मंडरा रहे अपराधियों ने बाइक रोक गाली- गलौज कर, थप्पड़ मार आखिर में पीठ में गोली मार दी। घटना इतनी तेजी से हुई कि आसपास के लोग जब तक कुछ समझ पाते, अपराधी स्कूटी से फरार हो गए। गोलीबारी की घटना से पूरे इलाके में दहशत फैल गई। घायल युवक की पहचान नगर के बिलासी टाऊन, रामपुर, आदर्श भवन निवासी उमाशंकर ठाकुर के 18 वर्षीय पुत्र अभिजीत कुमार ठाकुर के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार वह परिवार के साथ शिवगंगा के पास श्रावणी मेला में चाय और न...