देवघर, जुलाई 19 -- जसीडीह। पूर्व रेलवे के आसनसोल मंडल ने श्रावणी मेला 2025 के दौरान लाखों कांवरियों की भीड़ प्रबंधित करने के व्यापक बहुस्तरीय तैयारियां की हैं। एक माह तक चलने वाला धार्मिक आयोजन देशभर से आने वाले श्रद्धालुओं को बैद्यनाथधाम, देवघर जो भगवान शिव के द्वादश ज्योतिर्लिंगों में एक है की ओर आकर्षित करता है। भीड़ प्रबंधन और यात्री सुविधाओं को बेहतर बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए आसनसोल मंडल ने जसीडीह में 55 हजार वर्गफुट, देवघर में 6 हजार वर्गफुट और बासुकिनाथ में 4 हजार वर्गफुट के पंडाल युक्त समर्पित होल्डिंग सहित कतारबद्ध क्षेत्रों का निर्माण कराया है। इन क्षेत्रों को आश्रय प्रदान करने और श्रद्धालुओं की सुगम आवाजाही के लिए विशेष रूप से तैयार किया गया है। जसीडीह में सर्कुलेटिंग एरिया और प्लेटफॉर्म क्षेत्रों को भी अपग्रेड...