देवघर, अगस्त 20 -- देवघर,प्रतिनिधि। देवघर-मधुपुर मुख्य मार्ग पर बुढ़ई थाना क्षेत्र के नवाडीह गांव के समीप बुधवार को दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर में तीन लोग घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोगों ने तत्काल पुलिस को खबर दी। पुलिस ने एंबुलेंस की मदद से घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद तीनों को अस्पताल में भर्ती कर लिया है। घटना में घायल लोगों की पहचान कल्होड़िया गांव निवासी पंकज वर्णवाल एवं नावाडीह गांव निवासी रूपलाल मरांडी और उसकी पत्नी मायनों बेसरा के रूप में हुई है। घाचयल पंकज नपे बताया कि राशन दुकान से सामान लेकर बाइक से अपने घर लौट रहे थे। इसी दौरान सामने से आ रही बाइक, जिस पर रूपलाल मरांडी और उनकी पत्नी सवार थे, ने अचानक संतुलन खो दिया और दोनों बाइकों में जोरदार टक्कर हो गई। ट...