बांका, जुलाई 1 -- चान्दन (बांका )। निज प्रतिनिधि सोमवार सुबह करीब 10 बजे देवघर से भागलपुर जा रही हरि ॐ महवीरा यात्री बस सोमवार को चान्दन थाना क्षेत्र अंतर्गत सिलजोरी मोड़ के समीप अनियंत्रित होकर एक सड़क किनारे दुकान में जा घुसी। हादसे के वक्त दुकान में मौजूद परिजन बाल-बाल बच गए। इस अप्रत्याशित दुर्घटना से इलाके में हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही चान्दन थाना प्रभारी विष्णुदेव कुमार मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। पुलिस ने तत्काल यात्रियों का हालचाल जाना और राहत की बात यह रही कि बस में सवार किसी भी यात्री को कोई चोट नहीं आई। सभी यात्रियों को दूसरी बस की व्यवस्था कर उनके गंतव्य की ओर रवाना कर दिया गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, तेज गति से आ रही बस सड़क किनारे लगे एक बिजली के पोल से टकरा गई, जिससे बस पलटने से तो बच गई, लेकिन पोल और ...