देवघर, नवम्बर 9 -- देवघर, प्रतिनिधि। देवघर-बासुकीनाथ फोरलेन निर्माण कार्य तेजी से जारी है, लेकिन इस निर्माण कार्य के कारण आम लोगों को अब भारी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। जानकारी के अनुसार, हिंडोलावरन और तीरनगर के पास निर्माण कंपनी द्वारा नो एंट्री लगाई गई है, जिसके चलते इस मार्ग से गुजरने वाले सभी वाहनों को बायपास कर दूसरे रास्तों से निकाला जा रहा है। कंपनी की ओर से लगाए गए बैरिकेडिंग और बैनर पर स्पष्ट लिखा गया है कि फोरलेन कार्य की तीव्र गति के कारण यह रास्ता फिलहाल बंद रहेगा। कंपनी ने देवघर से दुमका जाने वाली सभी छोटी-बड़ी गाड़ियों को हिंडोलावरण - सिंगरायडीह-बड़ा झरना गांव होते हुए खरगडीहा की ओर डायवर्ट किया है। वहीं, दुमका की ओर से आने वाली गाड़ियों को तीर नगर और सारवां होते हुए देवघर भेजा जा रहा है। दोनों ओर बनाए गए बैरिकेडिंग प...