देवघर, जून 3 -- देवघर,प्रतिनिधि। देवघर से बासुकिनाथ जाने वाली मुख्य सड़क पर इन दिनों फोर लेन निर्माण कार्य चल रहा है, लेकिन इस कार्य के दौरान बनाए गए अस्थायी डायवर्सन स्थानीय लोगों और यात्रियों के लिए बड़ी समस्या बनते जा रहे हैं। रोजाना कहीं न कहीं वाहनों की आवाजाही बाधित हो रही है, जिससे लोगों को घंटों जाम में फंसे रहना पड़ता है। सोमवार को ऐसा ही दृश्य मोहनपुर प्रखंड के सिरसा के पास देखने को मिला, जहां एक भारी वाहन अस्थायी डायवर्सन पर फंस गया। इसके कारण सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं और आवागमन पूरी तरह ठप हो गया। सुबह 5 बले से शुरू हुई यह परेशानी 10 बजे तक बनी रही, जिससे यात्रियों को भारी कठिनाई का सामना करना पड़ा। स्थानीय लोगों के अनुसार, सड़क निर्माण कार्य में लापरवाही और सही दिशा-निर्देश के अभाव में ऐसे डायवर्सन बनाए गए...