देवघर, जून 24 -- देवघर, प्रतिनिधि। देवघर फोटोग्राफर एसोसिएशन द्वारा आयोजित दो दिवसीय एडिटिंग वर्कशॉप का समापन समारोह मंगलवार शाम 7 बजे आयोजित किया गया। कार्यशाला में कुल 25 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया, जिन्हें समापन के अवसर पर प्रमाण पत्र दिया गया। वर्कशॉप में प्रतिभागियों को फोटोग्राफी एडिटिंग की बेसिक से लेकर एडवांस स्तर तक की तकनीकें सिखाई गईं। प्रशिक्षण का संचालन जाने-माने ट्रेनर एसपी सिंह और सीनियर एडिटर सौरभ कुमार सिंह द्वारा किया गया। दोनों प्रशिक्षक अंश प्राइवेट लिमिटेड की ओर से आए थे और प्रतिभागियों को फोटो एडिटिंग के आधुनिक सॉफ्टवेयर, टूल्स और प्रैक्टिकल अप्रोच के जरिए दक्ष बनाया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में झारखंड फोटोग्राफर एसोसिएशन सचिव यश प्रजापति और जमशेदपुर फोटोग्राफर एसोसिएशन के अध्यक्ष अशोक कुमार सिंह उपस्थित रहे...