देवघर, जून 18 -- देवघर, प्रतिनिधि। देवघर जिला एक बार फिर साइबर अपराध की चपेट में आ गया है। हालात इतने गंभीर हो चुके हैं कि बीते 24 दिनों में प्रतिबिंब लिंक की संख्या 1 से बढ़कर 575 तक पहुंच चुकी है, यानी 25 गुना इज़ाफा। यह आंकड़ा खुद इस बात का गवाह है कि जिले में साइबर अपराध किस तेज़ी से पैर पसार रहा है। पुलिस सूत्रों का मानना है कि मिराज मौत कांड के बाद से साइबर अपराधियों का मनोबल अचानक बढ़ा है। इसी कारण कार्रवाई में आई शिथिलता का वे भरपूर फायदा उठा रहे हैं। प्रतिबिंब लिंक में बेतहाशा वृद्धि:- प्रतिबिंब लिंक एक खास तरह की डिजिटल ट्रैकिंग प्रणाली है, जिसका इस्तेमाल पुलिस साइबर अपराधियों की पहचान और उनकी लोकेशन ट्रैक करने में करती है। पूर्व में, जब कभी भी एक प्रतिबिंब लिंक सक्रिय होता था, साइबर थाना की टीम तुरंत हरकत में आकर अपराधियों को ग...