देवघर, नवम्बर 23 -- जसीडीह,प्रतिनिधि। देवघर प्रखंड के अंधरीगादर, केनमनकाठी और मानिकपुर पंचायत में रविवार को आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। तीनों पंचायतों में कार्यक्रम का शुभारंभ जनप्रतिनिधियों और पदाधिकारियों द्वारा संयुक्त रुप से दीप प्रज्वलित कर किया गया। अंधरीगादर पंचायत में पूर्व मंत्री सह विधायक सुरेश पासवान, झामुमो नेता सरोज सिंह, प्रमुख सुलेखा देवी, मुखिया ललन राय सहित अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद रहे। जबकि मानिकपुर पंचायत में झामुमो जिलाध्यक्ष संजय शर्मा व चायत समिति सदस्य गुलाब यादव और सहकारिता प्रसार पदाधिकारी ने संयुक्त रूप से कार्यक्रम का उद्घाटन किया। वहीं केनमनकाठी पंचायत में अंचलाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी अनिल कुमार, मुखिया एवं पंचायत समिति सदस्यों की उपस्थिति में कार्यक्रम की शुरुआत हुई। ...