देवघर, अक्टूबर 14 -- जिले में लगातार बढ़ते साइबर अपराधों पर लगाम कसने के लिए देवघर पुलिस ने बड़ा कदम उठाने की तैयारी शुरू कर दी है। पुलिस अब जिले के लगभग 124 पुराने साइबर अपराधियों पर कड़ी निगरानी रखने की योजना बना रही है, जो पहले कई बार जेल जा चुके हैं लेकिन वर्तमान में जमानत पर बाहर हैं। इन सभी की गतिविधियों पर अब पुलिस की पैनी नजर रहेगी ताकि दोबारा अपराध में लिप्त होने से रोका जा सके। सूत्रों के अनुसार, लगभग 124 आरोपी ऐसे हैं जो पहले भी विभिन्न साइबर ठगी के मामलों में कई बार गिरफ्तार हो चुके हैं। इनमें से कई आरोपियों ने जेल से बाहर आने के बाद भी दोबारा साइबर अपराध को अंजाम देने की कोशिश की है। ऐसे में पुलिस अब इन पर शिकंजा कसने की तैयारी कर रही है। इसके लिए विशेष निगरानी तंत्र विकसित किया जा रहा है जिसमें थानों के स्तर पर निगरानी दल गठ...