देवघर, जून 19 -- देवघर, प्रतिनिधि। शहर में चल रहे यातायात पुलिस के वाहन चेकिंग अभियान के दौरान एक बाइक सवार युवक पर पुलिस जवान को पिस्टल दिखाकर मौके से फरार होने का आरोप लगा है। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए जब्त बाइक की पंजीयन संख्या के आधार पर छानबीन शुरू की। नगर पुलिस ने रिखिया थाना के बंधा मोहल्ला में छापेमारी भी की, लेकिन 24 घंटे बीत जाने के बाद भी अब तक सफलता हाथ नहीं लगी है। मामला उस समय की है जब यातायात पुलिस शहर के सतसंग चौक में वाहनों की जांच कर रही थी। उसी क्रम में संदिग्ध बाइक सवार को पुलिस ने रोकने की कोशिश की। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार जब पुलिस ने बाइक चालक को रुकने का इशारा किया, तो घबरा गया। उसने पुलिस जवान पर पिस्टल तान दिया। मौके पर तैनात जवान सुरक्षा में पीछे हट गया, उसी का फायदा उठाकर युवक बाइक छोड़कर वहां से फरार हो गय...