देवघर, जून 2 -- देवघर, प्रतिनिधि। जिले के रिखिया थाना क्षेत्र अंतर्गत लीला मंदिर के समीप देवघर-दुमका मुख्य सड़क पर लगे टोल टैक्स बेरियर के पास शनिवार को एक युवक को हिरासत में लिया गया। पुलिस की यह कार्रवाई उस समय हुई जब देवघर के पुलिस अधीक्षक उस सड़क मार्ग से गुजर रहे थे। मौके पर मौजूद सूत्रों के अनुसार, युवक टोल बेरियर के पास खड़ा होकर संदिग्ध गतिविधियों में लिप्त दिखाई दे रहा था। उसकी हरकतों को देख पुलिस अधीक्षक को शक हुआ, जिसके बाद उन्होंने नगर थाना पुलिस को तत्काल निर्देश दिया। एसपी का निर्देश मिलते ही नगर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और युवक को हिरासत में ले लिया। पुलिस ने युवक की पहचान उजागर नहीं की है, लेकिन बताया जा रहा है कि वह मौके पर बिना किसी स्पष्ट कारण के मौजूद था और बार-बार मोबाइल फोन पर किसी से संपर्क करने की कोशिश कर रहा था। ...