देवघर, जुलाई 8 -- लगातार हो रही बारिश का असर अब आम जन-जीवन पर दिखने लगा है। सोमवार को देवघर-दुमका मुख्य मार्ग पर मोहनपुर थाना क्षेत्र के घोरमारा के पास एक विशाल और पुराना पेड़ अचानक सड़क पर गिर गया, जिससे करीब दो घंटे तक यातायात पूरी तरह बाधित रहा। पेड़ गिरने की यह घटना दोपहर के बाद करीब 2 बजे की बताई जा रही है। जब इलाके में तेज हवा और हल्की बारिश चल रही थी। अचानक जोरदार आवाज के साथ घोरमारा के समीप सड़क किनारे खड़ा एक पुराना और भारी-भरकम पेड़ सड़क पर गिर पड़ा। इस घटना के बाद दोनों ओर से आने-जाने वाले वाहनों की लंबी कतार लग गई। कार, बाइक, बस और मालवाहक ट्रक जैसे कई वाहन जाम में फंसे रहे। घटना की जानकारी मिलते ही मोहनपुर पुलिस टीम मौके पर पहुंची। स्थानीय लोगों की मदद से पेड़ काटकर हटाने का काम शुरू किया गया। लगभग दो घंटे की कड़ी मशक्कत के ब...