देवघर, जून 15 -- देवघर,प्रतिनिधि देवघर-दुमका मुख्य सड़क पर विदेशी चौक के पास शनिवार दोपहर 12 बजे से लेकर 3 बजे तक भीषण जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई, जिससे आम जनता को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा। जाम लगभग तीन घंटे तक लगा रहा, जिससे सैकड़ों वाहन सड़कों पर रेंगते नजर आए। गर्मी और उमस भरे मौसम में फंसे यात्रियों की हालत दयनीय हो गई, जबकि ट्रैफिक पुलिस जाम को नियंत्रित करने में विफल नजर आई। अव्यवस्थित ट्रैफिक और सड़क पर खड़े वाहन जाम की वजह : जानकारी के अनुसार विदेशी चौक के पास सड़क के किनारे बेतरतीब तरीके से खड़े भारी वाहनों, ऑटो और निजी गाड़ियों की वजह से मुख्य मार्ग पूरी तरह जाम हो गया। सड़क की चौड़ाई पहले से ही सीमित है, ऊपर से दोतरफा यातायात और अनियंत्रित पार्किंग ने स्थिति को और भी गंभीर बना दिया। देवघर से दुमका-गोड्डा-भागलपुर की ओ...