देवघर, मई 30 -- देवघर राकेश कर्म्हे। रात में विमान से देवघर से दिल्ली जाने और आने वाले यात्रियों को आने वाले जून माह से एक बार फिर परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। आगामी 15 जून से देवघर-दिल्ली के बीच उड़ान भरे वाली इंडिगो फ्लाइट की सेवा 90 दिनों के लिए बंद कर दी जाएगी। इंडिगो प्रबंधन के इस निर्णय के कारण अब 14 जून के बाद की फ्लाइट की बुकिंग भी बंद कर दी गई है। इसको लेकर यात्रियों में निराशा भी देखी जा रही है। हालांकि देवघर एयरपोर्ट से देवघर-दिल्ली और दिल्ली-देवघर के बीच इंडिगो की दिन की फ्लाइट हर दिन यात्रियों के लिए उपलब्ध है। देवघर एयरपोर्ट के इंडिगो प्रबंधक प्रवीण कुमार से मिली जानकारी के अनुसार जून में दिल्ली एयरपोर्ट के टर्मिनल टू में होने वाले काम के कारण आगामी तीन माह के लिए रात्रि सेवा रोके जाने का निर्णय लिया गया है। भाजपा सांसद ...