बोकारो, मई 20 -- जेएससीए अंतर जिला महिला अंडर 23 क्रिकेट टूर्नामेंट का सेमी फाइनल मैच सोमवार को जमशेदपुर में खेला गया। टीजीएस जमशेदपुर के मैदान में खेले गए मैच में बोकारो की टीम ने देवघर की टीम को 9 विकेट से पराजित कर फाइनल में प्रवेश किया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए देवघर की टीम ने 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 70 रनों का स्कोर बनाया। टीम की ओर से स्वस्तिका पलक ने 13 व लक्ष्मी कमारी ने 11 रन बनाए। गेंदबाजी में बोकारो की ओर से प्रीति कुमारी ने 13 रन देकर व भूमिका कुमारी ने 10 रन देकर दो-दो विकेट लिए। जबकि प्रियंका राज को एक सफलता मिली। जवाबी पारी खेलने उतरी बोकारो की टीम ने जीत के लिए जरूरी 72 रन 16.3 ओवर में एक विकेट खोकर बना लिए। टीम की ओर से आभा चौहान ने नाबाद 29 व साक्षी कमारी ने 29 रन बनाए। देवघर की ओर से एक मात्र सफलता सोनिया कुमार...