गिरडीह, जून 24 -- खोरीमहुआ, प्रतिनिधि। धनवार थाना क्षेत्र के लालबाजार में सरिया के राजदह से जल उठाकर देवघर जा रहे कांवरियों के साथ सोमवार को मारपीट तथा अभद्रता की गई। नाराज कांवरियों व स्थानीय लोगों ने खोरीमहुआ-सरिया मुख्य मार्ग जाम कर दिया। इंसाफ की मांग कर लगभग डेढ़ घंटे तक सड़क जाम रखी। दूसरी ओर एक समुदाय के लोगों का कांवरियों पर आरोप है कि वे लोग मजार के सामने खड़ा होकर लघुशंका कर रहे थे। इस कारण आपत्ति कर सड़क जाम की गई। देखते ही देखते सैकड़ों की संख्या में लोग सड़क पर उतर गए। इस कारण दोनों तरफ से वाहनों की कतार लग गई। तनाव को देखते हुए धनवार, हीरोडीह, घोड़थम्बा, परसन ओपी की पुलिस के अलावा एसडीएम, एसडीपीओ ने मोर्चा संभाल लिया। पुलिस पदाधिकारी व जवान रह-रहकर हो रहे टकराव को कम करते हुए मामले को सुलझाने में लगे रहे। इस दौरान ड्रोन का भी सह...