देवघर, दिसम्बर 21 -- देवघर। देवघर चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष रवि कुमार केशरी द्वारा शनिवार को देवघर डीसी को विभिन्न मांगों के संबंध में एक आवेदन दिया गया। देवघर चेंबर अध्यक्ष ने डीसी को दिए आवेदन में यह जिक्र किया है कि हाई कोर्ट रांची द्वारा पारित आदेश संख्या डब्लूपी (सी) नंबर. 75, 2025 द्वारा बताया गया है कि आदेशानुसार देवघर जिले में जमीन रजिस्ट्री में एलपीसी की बाध्यता खत्म की गई है। लेकिन अभी भी देवघर में जमीन रजिस्ट्री पर एलपीसी की मांग जमीन रजिस्ट्री करने पर कि जा रही है, इस पर रोक लगाई जाए। इसके साथ ही मंदिर जाने वाले मार्ग जहां नो एंट्री जोन है, वहां गुगल मैप में भी नो एंट्री दिखाया जाए। अभी गुगल मैप को देखकर लोग नो एंट्री जोन में घुस जाते हैं। शहर के सभी चौक चौराहों में टोटो, ऑटो वालों से उगाही कि जाती है, इस पर रो...