देवघर, दिसम्बर 20 -- देवघर। देवघर कॉलेज के सभागार में शुक्रवार को प्रभारी प्राचार्य की अध्यक्षता में शिक्षकों के साथ बैठक आयोजित की गई। जिसमें यूजी सेम 03 सत्र 2023-27 की परीक्षा से संबंधित विषयों पर विस्तार से चर्चा की गई। इस संबंध में प्रभारी प्राचार्य ने बताया कि 20 दिसंबर 2025 शनिवार से यह परीक्षा प्रथम पाली पूर्वाह्न 9 बजे से 12 बजे तक एवं द्वितीय पाली अपराह्न 1 बजे से 4 बजे से संपन्न होने वाली है। इस दौरान कॉलेज के शिक्षक संघ की बैठक में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि परीक्षा सुचारु रुप से कदाचारमुक्त हो सके, इसके लिए परीक्षा नियंत्रक डॉ.बिनोद कुमार सिन्हा ने शिक्षकों से आग्रह पूर्वक नियमितता एवं सक्रियता के साथ वीक्षकों के दायित्व को निर्वाह करने की सलाह दी। उन्होंने छात्र-छात्राओं को जानकारी देते हुए यह कहा कि परीक्षा से संबं...