देवघर, नवम्बर 8 -- देवघर,प्रतिनिधि।देवघर कॉलेज के आटर्स गैलरी में शनिवार को राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस)की ईकाई 1,2,3 एवं 4 के संयुक्त तत्वावधान में कॉलेज के प्राचार्य डॉ.अखिलेश कुमार की अध्यक्षता में वंदे मातरम राष्ट्रीय गीत का समवेत स्वर में गायन संपन्न हुआ। मौके पर कॉलेज के प्राचार्य ने कहा कि संपूर्ण राष्ट्र राष्ट्रगीत वंदे मातरम के 150 वर्ष पूर्ण होने पर गुंजायमान हो रहा है। मौके पर उन्होंने बंकिम चंद्र चटर्जी द्वारा रचित वंदे मातरम गीत की विस्तार से व्याख्या की। उन्होंने कहा कि विश्व के धरातल पर भारत की जो गौरव गरिमा पराधीनता के दौर में धूमिल हो गई थी, स्वाधीनता के बाद पुन: उस उर्जस्वित चेतना से अनुप्रेरित होकर उन्होंने विखंडनकारी और अनिष्ट आशंका से बचने की सलाह दी। साथ ही संपूर्ण मानवता की रक्षा करने के साथ-साथ राष्ट्र के उज्जवल भ...