देवघर, नवम्बर 10 -- सिदो कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय दुमका द्वारा अंतर कॉलेज कुश्ती चैंपियनशिप का आयोजन दुमका स्थित खूंटाबांध में किया गया। इस कुश्ती चैंपियनशिप में देवघर कॉलेज देवघर के पहलवान ग्रीको रोमन में अव्वल रहे। देवघर कॉलेज के प्रतिभागी पहलवान ने अपने-अपने भार वर्ग में अपने सभी प्रतिद्वंदी को पराजित कर स्वर्ण पदक हासिल कर चैंपियन बना। अंतर कॉलेज कुश्ती के चैंपियन में देवघर कॉलेज के गौरव राज, राहुल कुमार मेहता और आदित्य कुमार शामिल हैं। अंतर कॉलेज चैंपियनशिप में विजेता बनने के बाद ये सभी प्रतिभागी चंडीगढ़ में आयोजित विश्वविद्यालय कुश्ती चैंपियनशिप में अपना दम खम दिखाएंगे। देवघर कॉलेज के पहलवान का ग्रीको रोमन में चैंपियन बनने पर कॉलेज में हर्ष का माहौल बना हुआ है। सभी विजेता प्रतिभागियों को देवघर कॉलेज के प्राचार्य डॉ.अखिलेश तिवारी,...