देवघर, मई 28 -- देवघर,प्रतिनिधि। समाहरणालय के उपायुक्त कार्यालय कक्ष में मंगलवार को देवघर जिला के 46 वें उपायुक्त के रूप में नमन प्रियेश लकड़ा ने निवर्तमान उपायुक्त विशाल सागर से पदभार ग्रहण किया। इस दौरान उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा ने कहा कि राजकीय श्रावणी मेला 2025 का बेहतर प्रबंधन व सफल संचालन सही तरीके से हो। यह राज्य सरकार व जिला प्रशासन की प्राथमिकताओं में शामिल है। दूसरी ओर देवघर जिला की अंतर्राष्ट्रीय छवि को और भी बेहतर बनाना हमारी प्राथमिकता होगी। साथ ही समाज की अंतिम व्यक्ति तक जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाना जिला प्रशासन का उद्देश्य होगा। मौके पर उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा ने कहा कि हमारा प्रयास रहेगा कि आमजनों के साथ सभी स्टेक होल्डर, मीडिया बन्धु एवं जनप्रतिनिधियों के साथ अधिकारियों का समन्वय बेहतर तरीके से स्थापित हो कि एक...