देवघर, जून 14 -- देवघर प्रतिनिधि झारखंड स्टेट बार कौंसिल ने जिन 7644 अधिवक्ताओं के खिलाफ सत्यापन फॉर्म नहीं भरने पर कार्रवाई शुरु की है, उनमें देवघर जिला अधिवक्ता संघ के 270 अधिवक्ता भी शामिल हैं। जानकारी के अनुसार बड़ी संख्या में ऐसे अधिवक्ता वकालत के पेशे में हैं, जिन्होंने कौंसिल के निर्देशानुसार अपनी लॉ डिग्री का सत्यापन नहीं कराया है। जिन अधिवक्ताओं ने एक दशक बीत जाने के बाद भी सत्यापन फॉर्म जमा नहीं किया, देवघर के ऐसे 270 अधिवक्ताओं को नॉन प्रैक्टिशनर घोषित किया जा रहा है। झारखंड स्टेट बार कौंसिल के अध्यक्ष राजेंद्र कृष्ण ने बताया कि इस संबंध में जिला अधिवक्ता संघ को सूचित किया गया है, जल्द ही ऐसे अधिवक्ताओं को लाइसेंस निरस्त करने की कार्रवाई की जाएगी। स्टेट बार कौंसिल की ओर से सर्वोच्च न्यायालय के आदेश से गठित उच्चस्तरीय समिति को भी...