देवघर, दिसम्बर 17 -- देवघर। देवघर में हिन्दुस्तान ओलंपियाड परीक्षा- 2025 का आयोजन 17 दिसंबर को जिले भर के 12 प्रमुख स्कूलों में पूर्वाह्न 11 से एक बजे के बीच होगा। यानी परीक्षा की अवधि दो घंटे की होगी। परीक्षा की सभी तैयारी लगभग पूरी कर ली गई है। प्रतिभागी विद्यार्थियों में परीक्षा को लेकर भारी उत्साह है। सभी स्कूलों के प्रिंसिपल को केंद्र अधीक्षक बनाया गया है। परीक्षा में लगभग एक हजार से अधिक विद्यार्थी शामिल होंगे। सभी विद्यालयों में प्रश्न-पत्र के साथ ओएमआर शीट भेजा जा रहा है। स्कूल प्रबंधनों ने सभी परीक्षार्थियों से कहा है कि वह इन निर्देशों का पालन करें। ताकि परीक्षा सुचारू रूप से संपन्न हो सके। ओएमआर शीट के नीचे एक्नॉलेजमेंट दिया गया है, उसे विद्यार्थी काट कर अपने पास रख लेंगे, प्रश्न पत्र अपने साथ ले जाएंगे। परीक्षा के लिए आवश्यक न...