देवघर, अगस्त 31 -- देवघर प्रतिनिधि खेलकूद एवं युवा कार्य निदेशालय रांची झारखंड सरकार द्वारा राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर 29 से 31 अगस्त तक बिरसा मुंडा फुटबॉल स्टेडियम मोराबादी रांची में तीन दिवसीय खेल महोत्सव (एथलेटिक्स ) का आयोजन किया गया। जिसमें देवघर जिले के खिलाड़ी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए एथलेटिक्स खेलो इंडिया सेंटर देवघर के एथलीट सुमित सिंह ने प्रशिक्षक दीपक कुमार के नेतृत्व में बालक ट्रिपल जंप में 14.06 मीटर के साथ रजत पदक जीता। इस उपलब्धि पर जिला खेल पदाधिकारी देवघर संतोष कुमार, जिला एथलेटिक्स संघ के अध्यक्ष डॉ. सुनील खवाडे, डीएसए के सचिव आशीष झा, मनोज मिश्रा, जिला खेल कार्यालय के रजनीश कुमार, चंदन कुमार, गौरव कुमार समेत जिले वासियों एवं जिले के खेल प्रेमियों ने रजत पदक जीतने वाले खिलाड़ियों को बधाई दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स...