जमशेदपुर, फरवरी 22 -- जमशेदपुर। मानगो के अंचलाधिकारी ब्रजेश श्रीवास्तव ने देवघर के सात अतिक्रमणकारियों को नोटिस जारी किया है। यह नोटिस राजधानी बॉडी, गुड्डू डेंटर, मां तारिणी पार्किंग, बाबू भाई पत्ती मिस्त्री, इंजीनियर वर्क्सशॉप, पंकज सिंह मुंडा और नाजिर बॉडी शामिल हैं। इन सभी ने देवघर मौजा के थाना नंबर 1147, खाता नंबर 202 और प्लॉट नंबर 108 पर अवैध ढंग से कब्जा कर रखा है। यह सरकारी जमीन है। इसके कारण पूर्व में यहां से अतिक्रमण हटाया भी गया था। परंतु बाद में इन सभी ने फिर से कब्जा जमा लिया। इन सभी को तीन दिनों के भीतर अतिक्रमण हटाने की चेतावनी दी गई है, अन्यथा बल पूर्वक कार्रवाई की चेतावनी दी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...