देवघर, जून 13 -- देवघर कार्यालय संवाददाता सीमावर्ती बिहार प्रांत अंतर्गत जमुई जिले के प्रख्यात चिकित्सक सतगामा निवासी डॉ. सूर्यनंदन सिंह से 20 लाख रुपए रंगदारी मांगने के मामले में बिहार पुलिस ने देवघर के अलग-अलग थाना क्षेत्रों से चार बदमाशों को गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार पकड़े गए बदमाशों के पास से रंगदारी मांगने में प्रयुक्त सिमकार्ड के साथ मोबाइल भी बरामद किया गया है। पुलिस के अनुसार गिरफ्तार आरोपियों में गांधी चौक, रोहिणी, जसीडीह निवासी विश्वनाथ कापरी व तिवारीडीह, जसीडीह निवासी हरिओम दुबे, बलसारा, रिखिया निवासी विकास पलिवार उर्फ भाखर और सरदार पंडा लेन, देवघर निवासी नयन शांडिल्य उर्फ मोनू शामिल है। घटना के बाबत जमुई एसपी मदन कुमार आनंद ने बताया कि 10 जून को डॉ. सूर्यनंदन सिंह ने जमुई थाने में रंगदारी मांगे जाने का केस दर्ज कराया...