रांची, मई 23 -- रांची। विशेष संवाददाता झारखंड हाईकोर्ट के जस्टिस संजय प्रसाद की अदालत में देवघर के नाथबाड़ी जमीन विवाद को लेकर दाखिल अवमानना याचिका पर सुनवाई हुई। सुनवाई के बाद अदालत ने सरकार से जवाब मांगा है। मामले में अगली सुनवाई नौ जून को होगी। इस दौरान सरकार की ओर से कहा गया कि उक्त जमीन पर श्रावणी मेले में श्रद्धालुओं की सुविधा को लेकर अस्थाई निर्माण कराया जा रहा है। मेला समाप्त होने के बाद उक्त संरचना को हटा दिया जाएगा। इस संबंध में राजेश्वर प्रसाद सिंह चंदेल की ओर से हाईकोर्ट में अवमानना याचिका दाखिल की गई है। प्रार्थी का कहना था कि उक्त जमीन की जमाबंदी रद्द कर दी गई थी। पूर्व में हाईकोर्ट ने जमाबंदी के आदेश पर रोक लगा दी थी। बाद में कोर्ट ने यथास्थिति बनाए रखने का आदेश दिया था। लेकिन अब उक्त जमीन पर निर्माण कराया जा रहा है। सरकार ...