देवघर, जनवरी 22 -- जसीडीह, प्रतिनिधि हावड़ा-पटना मुख्य रेलखंड के आसनसोल रेल मंडल अंतर्गत जसीडीह- मथुरापुर रेलखंड पर गुरुवार सुबरोहिणी नावाडीह स्थित समपार फाटक खुले रहने के दौरान एक मालवाहक ट्रक व ट्रेन नंबर 13510 गोंडा-आसनसोल साप्ताहिक एक्सप्रेस के बीच जोरदार टक्कर हो गई। दुर्घटना में ट्रेन में सवार सैकड़ों यात्री बाल-बाल बच गए। हालांकि समपार फाटक के पास खड़ी दो बाइक ट्रेन और ट्रक की चपेट में आकर पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईं। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार गुरुवार सुबह समपार फाटक पर वाहनों की आवाजाही सामान्य रूप से जारी थी। उसी दौरान गोंडा-आसनसोल साप्ताहिक एक्सप्रेस डाउन लाइन से जसीडीह से मथुरापुर की ओर तेज गति से जा रही थी। बताया जाता है कि ट्रेन के नजदीक पहुंचने के बावजूद समपार फाटक बंद नहीं किया गया। उसी बीच एक भारी ट्रक फाटक पार करने लगा ...