गिरडीह, मई 12 -- गिरिडीह, प्रतिनिधि। देवघर की कंपनी मेसर्स ईस्टर्न रिसोर्सेज कम्पनी लिमिटेड के तीनों पार्टनर के विरूद्ध गिरिडीह के मुफस्सिल थाना में 45 लाख 03 हजार 444 रुपये के छड़ हड़प लिये जाने को लेकर प्राथमिकी दर्ज की गई है। यह प्राथमिकी गिरिडीह की छड़ कंपनी लाल स्टील प्राइवेट लिमिटेड के अधिकृत प्रतिनिधि नगर थाना क्षेत्र के बरगंडा निवासी विकास कुमार ठाकुर की शिकायत पर दर्ज की गई है। पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है। प्राथमिकी में विकास ने कहा है कि उनकी कंपनी लोहे का छड़ बनाने एवं बेचने का व्यापार करती है। देवघर के महावीर अखाड़ा जलसर रोड स्थित मेसर्स ईस्टर्न रिसोर्सेज कम्पनी लिमिटेड के प्रभाष कुमार बरनवाल, आलोक कुमार एवं अमित कुमार बरनवाल पार्टनर हैं। इस कंपनी ने उनकी कंपनी से अक्टूबर 2023 तक कुल 45 लाख 03 हजार 444 रुपए का लोहे का छड़...