देवघर, अप्रैल 12 -- देवघर कार्यालय संवाददाता देवघर के त्रिकूट पहाड़, तिऊरनगर के पास 108 फीट की हनुमान जी की भव्य प्रतिमा स्थापित होगी। इसके लिए चैत्र पूर्णिमा हनुमान जयंती के अवसर पर शिनवार को श्री मंगलधाम का भूमि पूजन होगा, वहीं प्रतिमा का निर्माण होना है। भूमि पूजन में मुख्य अतिथि के रूप में झारखंड के राज्यपाल संतोष गंगवार और मुख्य वक्ता राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबोले शामिल होंगे। कार्यक्रम में कुष्ठ रोगियों के लिए काम करने वाली संस्था दिव्य प्रेम सेवा मिशन के अध्यक्ष डॉ. आशीष गौतम, निखिल नंदा और सेवा फाउंडेशन के अध्यक्ष जयप्रकाश देवरालिया भी शामिल होंगे। यह जानकारी सेवा फाउंडेशन के संस्थापक और प्रसिद्ध हनुमान कथा वाचक प्रदीप भैया ने दी है। उन्होंने बताया कि भूमि पूजन समारोह का सफल बनाने के लिए शहर के प्रबुद्ध ल...