बोकारो, अप्रैल 29 -- बोकारो जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में सोमवार को जेएससीए अंतर जिला बालिका अंडर 15 (टी-20) किकेट टूर्नामेंट में दो मैच खेले गए। ट्रेनीज हॉस्टल ग्राउंड में खेले गए पहले मैच में देवघर की टीम ने रामगढ़ की टीम को 10 विकेट से पराजित किया। रामगढ़ की टीम ने 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 73 रनों का स्कोर बनाया। टीम से प्रिया कुमारी ने 15 व अनन्या कुमारी ने 10 रन बनाई। देवघर से जयमाला कुमारी ने 20 रन देकर तीन विकेट लिए। जबकि अवनि कुमारी व पिंकी कुमारी को एक -एक सफलता मिली। देवघर की टीम ने जीत के लिए जरूरी 75 रन 9.2 ओवर में बिना कोई विकेट गंवाए बना लिए। टीम की ओर से पिंकी कुमारी ने नाबाद 33 व अंजली कुमारी ने नाबाद 19 रन बनाई। मैच में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए देवघर की पिंकी कुमारी को प्लेयर ऑफ द मैच का कैश मनी अवार्ड जेएससीए के आजीवन...