देवघर, नवम्बर 6 -- देवघर कार्यालय संवाददाता इंडोर स्टेडियम में देवघर जिला एथलेटिक्स संघ की बैठक बुधवार को आहूत की गयी। अध्यक्षता जिला एथलेटिक्स संघ अध्यक्ष डॉ. सुनील खवाड़े ने की। बैठक में सचिव मनोज मिश्रा ने बताया कि पूरे भारत में 300 जिला जबकि झारखंड के 13 जिले को स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया व एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया के तत्वाधान में खेलो इंडिया अस्मिता कराने के जिम्मा दिया गया है। देवघर जिला को भी आयोजन के लिए चयनित किया गया है। केकेएन स्टेडियम में 14 नवंबर को आयोजन होगा। प्रतियोगिता में केवल 14 व 16 वर्ष की बालिकाएं भाग ले सकती हैं। अध्यक्ष डॉ. सुनील खवाड़े ने कहा कि प्रतियोगिता में किसी तरह का शुल्क नहीं लिया जाएगा। विजेता को मेडल और सर्टिफिकेट दिया जाएगा। एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ़ इंडिया और स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया द्वारा प्रदान...