रांची, जून 19 -- रांची, हिन्दुस्तान ब्यूरो। प्रदेश राजद आगामी सितंबर व अक्तूबर महीने तक 10 जिला सम्मेलन करेगा। साथ ही चरणबद्ध तरीके से 24 जिलों में कार्यकर्ता सम्मेलन करेगा। 5 जुलाई 25 को पटना में आयोजित राष्ट्रीय परिषद की बैठक एवं खुल्ला सम्मेलन के बाद झारखंड में देवघर एवं जमशेदपुर से इसकी शुरुआत की जाएगी। यह निर्णय गुरुवार को पार्टी की राज्य परिषद की बैठक में लिया गया है। राजधानी स्थित राजद कार्यालय धुर्वा में हुई इस बैठक में पार्टी निर्वाचन अधिकारी गिरधारी गोप द्वारा नवनिर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष सह विधायक संजय सिंह यादव को प्रमाण पत्र दिया गया। बैठक में विधायक दल के नेता सुरेश पासवान, विधायक नरेश प्रसाद सिंह, पूर्व मंत्री सत्यानंद भोक्ता, सुभाष प्रसाद यादव, महासचिव सह मीडिया प्रभारी कैलाश यादव, प्रवक्ता डॉ मनोज कुमार आदि उपस्थित रहे। बैठ...