देवघर, सितम्बर 19 -- देवघर कार्यालय संवाददाता भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण की ओर से देवघर एयरपोर्ट पर यात्री सेवा दिवस मनाया गया। इस अवसर पर कई कार्यक्रम आयोजित किए गए। एयरपोर्ट आने वाले यात्रियों का तिलक लगाकर स्वागत किया गया और उनपर फूल बरसाए गए। हवाई अड्डे के कर्मियों की ओर से झारखंड की समृद्धि को दर्शाने वाले लोक नृत्य प्रस्तुत किए गए। बच्चों के लिए प्रश्नोत्तरी और चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। प्रस्थान और आगमन हॉल में विशेष फोटो बूथ बनाया गया था, जहां यात्री अपने यादगार पलों को मोबाइल में कैद कर रहे थे। आरमित्रा स्कूल के बच्चों को देवघर एयरपोर्ट का भ्रमण भी कराया गया। साथ ही एक पेड़ मां के नाम थीम पर 50 पौधे लगाए गए और रक्तदान किया गया, जिसमें हवाई अड्डे कर्मियों ने 10 यूनिट ब्लड डोनेट किया। एयरपोर्ट पर 35 यात्रियों की स्...