देवघर, दिसम्बर 17 -- देवीपुर। एम्स देवघर के सीटीवीएस विभाग व एनेस्थेसीया और क्रिटिकल केयर विभाग के सौजन्य से संस्थान में हार्ट सर्जरी प्रारंभ हो गयी है। शुरुआती दौर में 45 वर्षीय पुरुष व 40 वर्षीया महिला मरीजों का सफल ऑपरेशन किया गया है। महिला मरीज के हृदय के वॅल्व में गड़बड़ी थी। इसके चलते उसे सांस लेने में दिक्कत हो रही थी और दो-चार कदम चलने में ही थकान महसूस करती थी। सीटीवीएस के प्रभारी डॉ. रजत अग्रवाल से संपर्क करने में बाद और संपूर्ण रूप से मरीज को देखने के बाद हृदय ऑपरेशन की सलाह दी गई। डॉ. रजत अग्रवाल और एनेस्थेसीया के प्रमुख डॉ. संजय कुमार ने संयुक्त रूप से व मरीज के परिजनों के सहयोग से ऑपरेशन को संस्थान में करने का फैसला लिया। मिट्रल वॅल्व बंद होने के कारण मरीज के शरीर के विभिन्न अंगों में कम खून जा रहा था। इससे लिवर एवं किडनी मे द...