रांची, जुलाई 25 -- रांची। विशेष संवाददाता देवघर एम्स में मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए दायर याचिका पर हाईकोर्ट ने सरकार को प्रगति रिपोर्ट दायर करने का निर्देश दिया है। सांसद निशिकांत दुबे की याचिका पर सुनवाई करते हुए चीफ जस्टिस तरलोक सिंह चौहान और जस्टिस सुजीत नारायण प्रसाद की अदालत ने यह निर्देश दिया। मामले की अगली सुनवाई 12 अगस्त को होगी। सुनवाई के दौरान सरकार की ओर से बताया गया कि देवघर एम्स को मौलिक सुविधाएं उपलब्ध करायी जा रही हैं। जो सुविधाएं उपलब्ध नहीं हैं, उन्हें जल्द उपलब्ध करा दी जाएगी। अग्निशमन यंत्र के लिए फिनलैंड की कंपनी के साथ एग्रीमेंट किया गया है, जल्द ही वहां से मशीन आ जाएगी। सेंट्रल स्कूल के लिए जमीन चिन्हित कर दी गयी है, शीघ्र उसे हस्तांतरित करा दिया जाएगा। सांसद निशिकांत दुबे ने याचिका दायर कर कहा है कि एम्स दे...