रांची, मई 7 -- रांची, विशेष संवाददाता। देवघर एम्स में जुलाई से ओपीडी शुरू हो जाएगी। बर्न यूनिट के लिए एनटीपीसी सीएसआर फंड देगा। इसकी प्रक्रिया चल रही है। देवघर एम्स की ओर से बुधवार को यह जानकारी हाईकोर्ट को दी गई। इस पर चीफ जस्टिस एमएस रामचंद्र राव और जस्टिस राजेश शंकर की अदालत ने देवघर एम्स प्रबंधन को बर्न यूनिट की प्रगति रिपोर्ट 14 जुलाई तक पेश करने का निर्देश दिया। बता दें कि 23 अगस्त 2022 को दुमका में घर में सो रही नाबालिग छात्रा पर पेट्रोल छिड़क कर उसे जला दिया गया था। गंभीर रूप से जलने के बाद उसे स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया था। बाद में गंभीर होने पर उसे रिम्स लाया गया था, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई थी। मामले में कोर्ट ने स्वत: संज्ञान लिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशि...