देवघर, दिसम्बर 14 -- देवघर। भूमि सुधार उपसमाहर्ता देवघर के निर्देशानुसार स्तुति सोशल वेलफेयर फाउंडेशन दुमका की ओर से देवघर अंचल में भू-मापक अमीन का प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इस बात की जानकारी देते हुए स्तुति सोशल वेलफेयर फाउंडेशन दुमका के प्रशिक्षण प्रभारी गिरीश यादव ने कहा कि 4 जनवरी 2026 से देवघर अंचल में भू-मापक अमीन का प्रशिक्षण दिया जाना है। जिसका नामांकन 13 दिसंबर से 31 दिसंबर 2025 तक है। नए रोजगार का सृजन करने के उद्येश्य से यह प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित की जा रही है। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में कैथी लिपि में खतियान इत्यादि को भी पढ़ना तथा लिखना सिखाया जाएगा। उन्होंने कहा कि स्वरोजगार को बढ़ावा देकर आत्म निर्भर बनाने के उद्येश्य से सर्वे अमीन तकनीकी प्रशिक्षण कार्यक्रम किया जाना है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचट...