देवघर, दिसम्बर 26 -- देवघर,प्रतिनिधि। जिले के शहरी इलाका सहित ग्रामीण इलाकों में गुरुवार को उत्साह पूर्वक यीशु मसीह के अनुयायियों द्वारा क्रिसमस का त्योहार मनाया गया। प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी पटना डाइसिस द्वारा संचालित संत मेरी सीएनआई चर्च देवघर में गुरुवार को हर्षोल्लास के साथ क्रिसमस का त्योहार मनाया गया। इस दौरान संत मेरी सीएनआई चर्च देवघर के फादर राम रुबेन हेंब्रम द्वारा विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया। जिसमें यीशु मसीह के सैकड़ें महिला-पुरुष अनुयायियों ने उत्साह पूर्वक भाग लिया। इस दौरान चर्च के पादरी द्वारा उपस्थित सबों को यीशु मसीह के संदेशों को सुनाया गया एवं उनके बताए गए रास्ते पर चलने की बात कही गई। क्रिसमस त्योहार को लेकर संत मेरी स्कूल की छात्राओं द्वारा आर्ट एंड क्राफ्ट के माध्यम से चर्च परिसर को आकर्षक तरीके से ...